Swami Sahajanand Inter College परिवार में आपका स्वागत हैं | आप उस संस्था से जुड़ रहे हैं | जिसके पास उपलब्धि, समरसता एवं एकरूपता को स्थापित करने की अपनी परम्परा हैं | शिक्षा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना तथा उनमें अनुशासन, देश-प्रेम, सहिष्णुता, भाई-चारा, त्याग, समर्पण एवं सेवा की भावना जैसे मानवीय गुणों को विकसित करके ऐसे नागरिक तैयार करना हैं जी समर्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में समक्ष हों | मै चाहता हूँ कि महाविद्यालय के छात्र शिक्षा के इस मूल मंत्र को सर्वदा अपने सामने रखेगे और अपने विद्यार्थी जीवन में ऐसे गुणों को अर्जित करे जिससे कि वे राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि समझें और देश के नव-निर्माण में अपनी भूमिका का प्रभावी ढग से निर्वाह कर सकें |