Admission

  • Intermediate Admission Form.
  • 10th Class marksheet.
  • Aadhar Card.
  • School Leaving certificate (SLC)
  • 2 passport size photograph.
  • Caste Certificate (Only for reserved category)
  • Other documents (required as per school norms)
  • Admission Fee
कक्षा-9 एवं 11 के छात्र/छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण हेतुनवीन अन्तिम तिथि
कक्षा 9 एवं 11 में छात्र/छात्राओं के प्रवेश की अन्तिम तिथि15 सितम्बर 2022 तक
संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा-9 एवं 11 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क रु0 50/- (रुपये पचास मात्र) प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किये गये पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अन्तिम तिथि06 अक्टूबर 2022 (मध्यरात्रि 12.00 बजे तक)
वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किये गये छात्र छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि) को भली भांति चेक (जाँच) करने की अवधि। इस अवधि में वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा।07 अक्टूबर से 09 अक्टूबर, 2022 तक
ऑनलाइन अपलोड किये गए छात्रों के विवरणों में जांचोपरान्त यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछित है तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा बेवसाइट पर सुशोधित / अपडेट करने की अवधि। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड / स्वीकार नहीं किया जायेगा। केवल संशोधन ही स्वीकार किये जायेंगे।10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, 2022 तक (मध्यरात्रि 12.00 बजे तक)
संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्सम्बन्धी कोषपत्र की एक अति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि25 अक्टूबर, 2022 तक